Bollywood NEWS

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने दिए गए इंटरव्यू में श्रीदेवी और उनकी बेटी जान्हवी कपूर की तुलना की है. उन्होंने कहा कि वो मां को पसंद करते थे, लेकिन बेटी को पसंद नहीं करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर किया है कि वो जान्हवी के साथ फिल्म करने का भी इरादा नहीं रखते हैं.

श्रीदेवी अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा के तौर पर जानी जाती हैं और आज भी कभी उनका जिक्र किया जाता है, तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. इन्हीं लोगों में एक नाम शामिल है फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में श्रीदेवी का जिक्र किया है, जिसमें वो अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. हालांकि, उनके कुछ बयान कॉन्ट्रोवर्सी में भी बदल जाती है. हाल ही में फिल्ममेकर ने श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर भी बात की है.

जान्हवी आखिरी बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में नजर आईं थी, इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने अच्छा रिएक्शन दिया था. इस फिल्म के एक फोटोशूट के दौरान देवरा एक्टर जूनियर एनटीआर ने जान्हवी कपूर को लेकर कहा था कि वो हूबहू अपनी मां की तरह लगती हैं. एक्टर के इस बात पर अपने हालिया इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात रखते हुए इसे नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी जान्हवी में श्रीदेवी नहीं दिखती हैं.

श्रीदेवी को दर्शक की तरह देखता था

इसके साथ ही फिल्ममेकर ने श्रीदेवी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि चाहे ‘पड़ाहरेल्ला वयासु’ हो या ‘वसंत कोकिला’, उन्होंने कई तरह की परफॉर्मेंस दी हैं. असल बात बताई जाए, तो उन्हें एक्टिंग करते हुए देखकर मैं भूल गया जाता था मैं एक फिल्ममेकर हूं और उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था. एनटीआर की बात पर उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए बोला कि एक्टर को श्रीदेवी हैंडओवर होगा, इसलिए ये बात कह दी होगी.

जान्हवी से नहीं बन पाया खास कनेक्शन

इंटरव्यू के दौरान जब राम गोपाल वर्मा से जान्हवी कपूर के साथ कोलैबोरेशन की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे मां पसंद थीं, लेकिन बेटी नहीं पसंद है और ये मैं निगेटिव नहीं बोल रहा हूं. फिल्ममेकर ने कहा कि मेरे करियर के दौरान कई सारे बड़े एक्टर्स रहे हैं, जिनसे मेरा खास कनेक्शन नहीं बन पाया है, जिनमें से जान्हवी कपूर का भी नाम शामिल है. फिलहाल, मेरा जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है.

हालांकि, जान्हवी इस वक्त कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, वहीं फिल्म मेकर भी वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. राम गोपाल वर्मा जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ काम करते नजर आएंगे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *