Bollywood NEWS

आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते क्या-क्या रिलीज होने वाला है.

ओटीटी पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. नवंबर का महीना अब तक शानदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहने वाला है. नवंबर के पहले दो हफ्ते में बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और अब तीसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होना शुरू हो गई हैं. नयनतारा के बर्थडे उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है और वहीं ठुकरा के मेरा प्यार भी रिलीज होने जा रही है. आइए आपको इन फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं.

वैक गर्ल्स
वैक गर्ल्स एक ऐसी सीरीज है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. इस सीरीज के रिलीज होने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करन होगा. ये सीरीज 22 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल
नयनतारा के बर्थडे के मौके पर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया है. उनकी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

ये काली काली आंखें 2
वेब सीरीज ये काली काली आंखे बहुत पसंद की गई थी. सीरीज में ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी ने अपने अंदाज से सभी को इंप्रेस कर दिया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है. ये काली काली आंखें 2 नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

ठुकरा के मेरा प्यार
प्यार और जिद्द की ये कहानी काफी दिलचस्प है. कैसे एक शख्स अपने प्यार का इंतकाम लेता है और सबकुछ बर्बाद करने के लिए वापस आता है. ये सीरीज 22 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

द एंप्रेस 2
द एंप्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार इसके पहले पार्ट ने धमाल मचाया था. जिसके बाद अब दूसरा पार्ट आ गया है. ये 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

‘देवरा पार्ट 1’ 

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ भी अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जिसमें एनटीआर गांव के सरपंच के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

‘द बकिंघम मर्डर्स’

करीना कपूर खान की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसमें करीना पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *