Bollywood NEWS

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर रिएक्ट किया था.
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर खबरों में हैं. कुछ समय पहले अर्जुन ने बताया था कि वो सिंगल हैं. वहीं इसके बाद मलाइका ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक पोस्ट की थी. इस सब के बीच में मलाइका के कुछ वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं. इसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं.
मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं मलाइका अरोड़ा
इन फोटोज और वीडियोज में वो अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आई थीं. इसी दौरान एक मिस्ट्री मैन भी उनके साथ थे. उन्होंने मलाइका का हाथ पकड़ा हुआ था. मलाइका इस दौरान हंसती दिख रही हैं. मलाइका को किसी के साथ देखने के बाद फैंस कई तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ पूछ रहे हैं ये कौन है. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये कोई दोस्त है या फिर कोई प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट है. अब खैर वो मिस्ट्री मैन कौन है इसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है.
इस दौरान मलाइका ने लेदर शॉर्ट्स और शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था. मिडिल पार्टेड बन के साथ उन्होंने व्हाइट शूट पहने हुए थे.
क्या है मलाइका रिलेशनशिप स्टेटस?
वहीं मलाइका ने जो रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट की थी उसमें उन्होंने तीन ऑप्शन दिए थे. इसमें लिखा था- मेरा स्टेटस है…पहला रिलेशनशिप में, दूसरा सिंगल और तीसरा हीहीहीही. मलाइका ने हीहीहीही पर टिक किया हुआ था.
मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप से फैंस काफी उदास हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था.