Bollywood NEWS

कार्तिक आर्यन का सारा अली खान के साथ नाम जुड़ा था. दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया था. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.

कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान बनाई है. वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 ने करोड़ों की कमाई की है. कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ा. कार्तिक की लव लाइफ की बात करें तो कॉलेज के समय में उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गई थी.

जब छोड़कर चली गई थी कार्तिक की गर्लफ्रेंड
कार्तिक आर्यन ने कॉलेज लाइफ के समय की लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे कहा था कि अगर में एक्टिंग करूंगा तो वो मेरे साथ नहीं रहेगी. उसने कहा था कि वो एक्टर की लाइफ हैंडल नहीं कर सकती है.  

सारा-जाह्नवी संग जुड़ा नाम
सारा अली खान का नाम 2019 में एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ा था. उन्होंने साथ में इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में काम किया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं. दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. अब दोनों दोस्त बने हुए हैं. कार्तिक को सारा की दीवाली पार्टी में देखा गया था.

इसके अलावा उनका नाम जाह्नवी कपूर के साथ भी जुड़ा था. दोनों को दोस्ताना 2 में कास्ट किया गया था. हालांकि, कार्तिक इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए और जाह्नवी संग भी उनका रिलेशनशिप ज्यादा चल नहीं पाया था.

2021 में कार्तिक और अनन्या पांडे के भी अफेयर की खबरें चर्चा में रही थी. उन्होंने फिल्म पति पत्नी और वो में काम किया था. दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया. लेकिन करण जौहर ने अपने शो में उनके अफेयर को लेकर हिंट दिया था. हालांकि, कार्तकि और अनन्या ज्यादा समय साथ नहीं थे. इसके बाद अनन्या का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा. दोनों कुछ समय तक साथ रहे और फिर अलग हो गए.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *