Bollywood NEWS

‘बिग बॉस 18’ में रविवार को भी वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। होस्ट सलमान खान कई सदस्यों की क्लास लगाएंगे। इनमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे शामिल हैं। इसके अलावा घर में रोस्ट करने का भी एक खेल होने वाला है, जिसमें रजत और करण ने एक-दूसरे को रोस्ट किया।
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने पूरे शबाब पर है। वीकेंड का वार में शनिवार को होस्ट सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा की महानता की पोल खोल दी। अब रविवार को वीकेंड का वार में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की बारी है। दोनों को उनकी हरकतों के कारण खूब सुनना पड़ता है। इसके अलावा घर में एक-दूसरे को रोस्ट करने का दिलचस्प खेल होगा, जिसमें सभी एक-दूसरे पर तंज कसेंगे।
Bigg Boss 18 का रविवार का एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है। होस्ट Salman Khan ने ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने पूछा कि आखिर वो राशन को लेकर अविनाश मिश्रा के पीछे क्यों पड़ी थीं? उन्होंने पूछा कि आखिर वो अविनाश से चाहती क्या हैं?
अविनाश और चाहत को फटकारा
इसके अलावा घर में एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को गंवार कहा, जिसे सुनकर सलमान खान भड़क गए। उन्होंने अविनाश को जमकर सुनाया। जब अविनाश ने कहा कि चाहत का लेवल गिर जाता है तो होस्ट ने भी बोला कि क्या उनका कोई लेवल है! हालांकि, अविनाश को डांटने के बाद सलमान ने चाहत को भी फटकारा और कहा कि उनकी हरकतें नेशनल टीवी पर सब देख रहे हैं।
करण ने रजत और रजत ने करण को किया रोस्ट
घर के अंदर मेहमान आएंगे, जो घरवालों को एक-दूसरे को रोस्ट करने का टास्क देंगे। करण ने रजत को रोस्ट किया तो रजत ने भी उन्हें नहीं छोड़ा और उनके अकेलेपन को लेकर उन्हें रोस्ट किया। आप इस एपिसोड को कलर्स चैनल पर रात साढ़े नौ बजे देख सकते हैं। इसके अलावा ये जियो सिनेमा एप पर भी उपलब्ध हो जाएगा।