Bollywood NEWS

वरुण शर्मा, जिनको लोग ‘फुकरे’ के ‘चूचा’ के नाम से भी जानते हैं, 4 फरवरी को अपना बर्थडे मना रहे हैं. वरुण को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही जब शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर देखी थी, तभी एक्टर बनने का फैसला कर लिया था.

बॉलीवुड में लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. कुछ लोग एक्टर बन जाते हैं, लेकिन कुछ को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. हालांकि सफलता उसी को मिलती है, जो आखिरी वक्त तक कोशिश में लगा रहता है. ऐसे ही एक एक्टर हैं वरुण शर्मा, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. ये वही वरुण शर्मा हैं, जिन्होंने ‘फुकरे’ में ‘चूचा’ का किरदार निभाया है. वरुण ने छोटी उम्र में ही एक्टर बनने का फैसला किया था. ये ख्याल उनको तब आया जब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ देखी. इस बात का खुलासा खुद वरुण ने किया था. आज यानी 4 फरवरी को वरुण शर्मा अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनसे जुड़ा किस्सा आपको बताते हैं.

वरुण शर्मा को लोग उनके असली नाम से कम और ‘चूचा’ के नाम से ज्यादा जानते हैं. वरुण ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में भी उनके जिगरी दोस्त का रोल निभाया था. वरुण ने बिना किसी गॉडफादर की मदद के फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है. कॉमेडी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ होती है.

पहली ही फिल्म हुई थी हिट

वरुण शर्मा ने ITFT चंडीगढ़ से मीडिया में बैचलर की डिग्री ली थी. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने पुलकित सम्राट के साथ फिल्म ‘फुकरे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वरुण की फिल्म ‘फुकरे’ इसलिए हिट हुई थी, क्योंकि इसमें लोगों को कुछ नए चेहरे देखने को मिले थे और कहानी थोड़ी हटके थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरुण को एक्टर बनने का ख्याल शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ देखने के बाद आया था. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

शाहरुख की बाजीगर देख लिया एक्टर बनने का फैसला

वरुण शर्मा ने बताया था कि जब वो 7 साल के थे उस वक्त टीवी पर शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ चल रही थी. ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. वो बचपन में तुतलाते थे और तुतलाते हुए इस फिल्म का गाना ‘ये काली-काली आंखें’ गाने लगे. इसके बाद वो अपनी मां के पास गए थे और उनको कहा था कि वो एक्टर बनना चाहते हैं. बस इसी के बाद से उनपर एक्टिंग का भूत सवार हो गया और उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली. परिवार ने उनका साथ दिया और वो बॉलीवुड की राह चल दिए. हालांकि वरुण के लिए एक्टर बनना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उनको बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. उनका सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *