Raipur, CG

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के घर ईडी की रेड पर विधासभा में जमकर हंगामा हो रहा है.
छत्तीसगढ़ विधासभा बजट सत्र में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पर हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जैसे ही कोई कांग्रेस विधायक, विधानसभा में किसी समस्या को लेकर सवाल करता है तो ईडी उसके घर पहुंच जाती है. कांग्रेस विधायकों ने ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाए. प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेसियों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों को प्रश्नकाल चलाने को कहा. लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं मानें और नारेबाजी करने लगे.
हंगामा और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक वेल तक पहुंच गए. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्षी कांग्रेसी विधायकों को निलंबित कर दिया और सदन से बाहर जाने को कहा. इसके बाद भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी लगातार जारी रही.
विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि कोरबा में कोयला का पैसे खाए हो तो अब ईडी की कार्रवाई से डर क्यों लग रहा है.
सदन में कांग्रेसियों की लगातार नारेबाजी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हंगामा कर रहे विधायकों को सदन से बाहर जाने के कहा लेकिन कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं गए और भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते रहे. इस बीच सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ. हंगामे के बीच ही विधायक सवाल करने लगे. जिसका संबंधित विधायकों ने जवाब दिया.