Business News

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद वित्त मंत्री सीतारमण का संबोधन होगा। माना जा रहा है कि एमपीसी मीटिंग में केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दर को घटाने का फैसला कर सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी। इस दौरान वे मांग बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में दी गई ऐतिहासिक और जबरदस्त राहत समेत आम बजट 2025-26 के प्रमुख प्रस्तावों के बारे में बताएंगी। 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने के बाद की ये एक बेहद अहम बैठक बताई जा रही है, जो इसी हफ्ते शनिवार को होनी है। इस मीटिंग में वित्त मंत्री भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड के सदस्यों को संबोधित करेंगी और सरकार द्वारा बजट में उठाए गए कदमों के बारे में बताएंगी, ताकि देश के ग्रोथ और राजकोषीय समझदारी के बीच अच्छा संतुलन बना रहे। 

MPC की बैठक में ब्याज दरें घटाने पर हो सकता है अहम फैसला

बताते चलें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद वित्त मंत्री सीतारमण का संबोधन होगा। माना जा रहा है कि एमपीसी मीटिंग में केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दर को घटाने का फैसला कर सकता है। वित्त मंत्री स्थापित परंपरा के अनुसार, बजट के बाद आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी। सीतारमण के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और अन्य अधिकारी भी होंगे।

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मिडल क्लास के लिए हुआ बड़ा ऐलान

बताते चलें कि वित्त मंत्री ने 1 फरवरी, 2025 को देश का बजट पेश किया था। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए इस बजट में सरकार ने कई बड़े और अहम ऐलान किए थे। इस पूरे बजट में देश की करोड़ों मिडल क्लास फैमिली और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम को पूरी तरह से टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। जबकि नौकरीपेशा लोगों के लिए ये छूट 12.75 लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *