Harda, MP

नर्मदा जयंती के मौके पर सीएम मोहन यादव ने छीपानेर में नर्मदा घाट का शुभारंभ किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर स्थित चिचोटकुटी में 316 करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम चिचोटकुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहें.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं : CM
इस कार्यक्रम से पहले नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तो नदियों का मायका है और माँ नर्मदा हमारे लिए जीवन रेखा हैं. ऐसी पवित्र माँ नर्मदा की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे. जीवनदायिनी, पुण्य सलिला, मध्य प्रदेश की जीवन रेखा, माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्य प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है. माँ का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइये, नर्मदा जयंती पर पवित्र भाव से वंदन, जल और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प करें.