Business News

क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
भारतीय शेयर बाजार आम बजट 2025-26 के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी। घरेलू शेयर बाजार को शनिवार को पेश होने वाले बजट से ढेरों उम्मीदें हैं। क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। 1 फरवरी को गिफ्ट निफ्टी ने बाजारों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया। हालांकि, शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी आई और बजट को समर्थन मिला। आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इससे जुड़ी हर हलचल का अपडेट लेने के लिए आप लगातार हमारे साथ बने रहें।
Live updates : SHARE MARKET LIVE
- Feb 01, 20259:49 AMआईटीसी के शेयरों के लिए बेहतर रहा है बाजारबजट आमतौर पर आईटीसी के शेयरों के लिए अनुकूल रहा है। बीते 10 बजट दिनों में से 9 दिन कंपनी के स्टॉक में तेजी रही है। साल 2017 से इसमें औसतन 1.86% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
- Feb 01, 20259:36 AM सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी मजबूतकारोबार के शुरुआत दौर में रियल्टी इंडेक्स में 1% से ज़्यादा की बढ़त देखी गई जबकि बैंक, आईटी, पीएसयू में गिरावट देखी गई। हालांकि, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो में स्थिर कारोबार देखा जा रहा
- Feb 01, 20259:25 AM टॉप गेनर टॉप लूजर स्टॉक्सकारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ और नेस्ले नुकसान में रहे।
- Feb 01, 20259:24 AM निफ्टी भी हरे निशान मेंनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 16.25 अंक की तेजी के साथ 23,524.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
- Feb 01, 20259:19 AM सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछलकर खुलाबजट से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछलकर खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 104.68 अंक की तेजी के साथ 77,605.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
- Feb 01, 20259:03 AM प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का, निफ्टी हरे निशान मेंप्री-ओपनिंग में सुबह 9 बजे सेंसेक्स 111.44 अंक लुढ़क गया और यह 77,389.13 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 246.7 अंक उछलकर 23,755.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
- Feb 01, 20258:33 AM 31 जनवरी को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था बाजारबजट के दिन से ठीक एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को सेंसेक्स 740.76 अंक बढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ था।
- Feb 01, 20258:30 AM बजट के दिन निफ्टी में देखा गया है उतार-चढ़ावआज से पहले के बजट के दिन निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2024 में बजट के दिन निफ्टी 50 में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि 2021 में बजट के दिन यह 4.7 प्रतिशत उछला था।
- Feb 01, 20258:22 AM बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीदआज यानी 1 फरवरी 2025 को बजट के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। रक्षा, रेलवे, बुनियादी ढांचा और बैंक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित होने की संभावना है।
- Feb 01, 20258:20 AM आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख सुधारों की उम्मीदनिवेशकों और व्यापारियों सहित अन्य वर्ग आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख सुधारों की उम्मीद कर रहे हैं।
- Feb 01, 20258:13 AM निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए तैयारवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना आठवां बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
- Feb 01, 20258:07 AM बजट के मौके पर शनिवार को खुले हैं शेयर बाजारशेयर बाजार आज 1 फरवरी को खुले हैं। स्टॉक एक्सचेंज बजट 2025-26 के मौके पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहे हैं।