LIFESTYLE

वैक्सिंग अनचाहे बालों का हटाने का काम करती है. वैक्सिंग कराने के बाद कई लोगों के हाथों और पैरों में ड्राईनेस हो जाती है. इस ड्राईनेस को कम करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकती हैं.

वैक्सिंग एक ऐसा तरीका है, जिससे हमारी त्वचा अनचाहे बालों से साफ किया जाता है. लेकिन अक्सर वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राई, खींची हुई और कभी-कभी इरिटेटेड महसूस होती है. इसकी वजह ये है कि वैक्सिंग के दौरान बालों के साथ-साथ त्वचा की ऊपरी डेड स्किन भी हट जाती है, जिससे त्वचा की नमी कम हो जाती है. अगर वैक्सिंग के बाद सही स्किन केयर न किया जाए, तो इससे समस्या और बढ़ सकती है.

वैक्सिंग के बाद स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखना बेहद जरूरी है. सही देखभाल से न केवल ड्राईनेस से राहत मिलेगी, बल्कि आपकी स्किन लंबे समय तक मुलायम भी बनी रहने में भी मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं, कैसे आप वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रख सकते हैं.

वैक्सिंग के बाद स्किन सॉफ्ट बनाने के आसान टिप्स

1. मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

वैक्सिंग के बाद त्वचा पर तुरंत मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए. ये स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए आप ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें जिसमें एलोवेरा, कोकोआ बटर या विटामिन ई हो.

2. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और आराम देता है. वैक्सिंग के बाद इसे लगाने से स्किन पर रेडनेस, जलन और ड्राईनेस जैसी समस्या कम होती है. साथ ही स्किन फ्रेश फील करती है. इसलिए हमेशा वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल का यूज जरूर करें.

3. ठंडे पानी से स्किन धोएं

वैक्सिंग के तुरंत बाद गर्म पानी से नहाने या स्किन धोने से बचना चाहिए. इसके बजाय ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन को आराम मिल सके. साथ ही ठंडे पानी से स्किन में होने वाली रेडनेस और इचिंग जैसी समस्या से भी आराम मिलता है.

4.हाइड्रेशन का ध्यान रखें

स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए सही क्वांटिटी में पानी पिएं ताकी आपकी बॉडी हाइड्रेट रहे. ऐसा करने से ये आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद करता है.

5. नारियल तेल का इस्तेमाल करें

नारियल तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. इसे वैक्सिंग के बाद लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. ये त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है. नारियल तेल लगाने से वैक्सिंग के बाद होने वाली जलन, इरिटेशन से भी छुटकारा मिल सकता है.

वैक्सिंग के बाद किन बातों का ध्यान रखें?

  • वैक्सिंग के तुरंत बाद स्किन पर परफ्यूम, डियोड्रेंट या केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स न लगाएं.
  • ज्यादा गर्म पानी से स्किन को धोने से बचें इसके बजाय ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
  • वैक्सिंग के बाद हो सके तो टाइट कपड़े न पहनें . इसकी बजाए ढीले कपड़े पहनें.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *