Bollywood NEWS

सैफ अली खान पर हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की हाउस हेल्प को भी चोट लगी है.
सैफ अली खान के ऊपर हमले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रात 2 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था. घर में घुसने के बाद उसने सैफ अली खान की हाउस हेल्प और एक्टर के साथ हाथापाई की. इस हाथापाई में एक्टर घायल हो गए. मामले की जांच चल रही है.
सुबह 3.30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे सैफ अली खान
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हुए हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया अज्ञात शख्स राज 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा था. सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई. सैफ पर चाकू से हमला किया गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. सैफ अली खान की ढाई घंटे तक सर्जरी चली थी.
सैफ की टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी करके बताया कि एक्टर अब कैसे हैं और क्या हुआ था. टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हुई है. मामले की जांच चल रही है.
मुंबई बीजेपी नेता राम कदम सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा- पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो पुलिस इसको सुनिश्चत करें.
09:46 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है. मुंबई पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की हैं.
09:38 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सैफ की हाउसहेल्प से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
09:27 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पूजा भट्ट ने कहा X पर लिखा- क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में और ज्यादा पुलिस की मौजूदगी की जरुरत है. मुंबई इससे पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई. कृपया ध्यान दें
09:22 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गई थीं करीना कपूर
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ तो करीना कपूर घर पर ही थीं. वो ही सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गईं. देर रात करिश्मा कपूर पहुंची.
4.30 बजे तक करिश्मा पहुंच चुकी थीं. जब ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, उसके बाद करीना घर लौटीं क्योंकि बच्चे घर पर अकेले थे. सैफ की बहन सोहा और उनके पति भी हॉस्पिट पहुंचे थे.
09:22 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: सैफ की हाउस हेल्प पर पहले किया गया था हमला
सैफ अली खान की हाउस हेल्प पर पहले हमला किया गया था. हाउस हेल्प और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आए, जिसके बाद हमलावर उन पर हमला कर दिया.
09:22 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गई थीं करीना कपूर
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ तो करीना कपूर घर पर ही थीं. वो ही सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गईं. देर रात करिश्मा कपूर पहुंची.
4.30 बजे तक करिश्मा पहुंच चुकी थीं. जब ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, उसके बाद करीना घर लौटीं क्योंकि बच्चे घर पर अकेले थे. सैफ की बहन सोहा और उनके पति भी हॉस्पिट पहुंचे थे.
09:13 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Injured: बीजेपी नेता राम कदम ने किया रिएक्ट
मुंबई बीजेपी नेता राम कदम ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर कहा, ‘पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हों. पुलिस इसे सुनिश्चत करें.’
09:10 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Injured: सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों से पूछताछ
पुलिस सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए ले गई है. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
08:59 AM (IST) • 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Injured: सैफ अली खान को लगा 10 सेंटीमीटर घाव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है.