CG

12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम मोदी देशभर के युवाओं से विकसित भारत 2027 को लेकर चर्चा करेंगे.

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने की भारत सरकार की मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 80 हजार से ज्यादा युवाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया. रायपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में पिछले 26 और 27 दिसंबर को यूथ डॉयलाग सम्पन्न हुआ.

छत्तीसगढ़ के 75 युवाओं का विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में चयन: विकास भी विरासत भी की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में माई भारत पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख 26 हजार से ज्यादा पंजीकृत वॉलेंटियर्स और स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्विवज का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के 80 हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. ऑनलाइन क्विज में क्वॉलीफाइड 6,103 युवाओं में से 635 युवाओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी निर्धारित 10 थीम पर निबंध लेखन किया. इनमें से कुल 228 युवाओं का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया.

VIKSIT BHARAT YOUNG LEADER DIALOGUE

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के प्रतिभागी

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में युवा प्रतिभागियों ने पीपीटी के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने अपना विजन विषय विशेषज्ञों के सामने पेश किया. इनमें चयनित 75 युवा मंगलवार को नई दिल्ली रवाना हुए. जो 11 और 12 जनवरी को भारत मंडपम् में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भारत को विकसित बनाने का विजन के बारे में चर्चा करेंगे.

VIKSIT BHARAT YOUNG LEADER DIALOGUE

सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिभागियों को दी बधाई 

विष्णुदेव साय, रमन सिंह ने युवाओं को दी बधाई: दिल्ली रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव और खेल व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों ने सभी प्रतिभागियों से बात की. सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने प्रतिभागियों से कहा कि “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इसी आत्मविश्वास से बात रखना.”

सीएम साय ने प्रतिभागियों से कहा कि भी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, यह प्रदेश की तरुण-पीढ़ी के लिए एक मिसाल है.सभी प्रतिभागी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि प्रदेश को विकसित भारत की संकल्पना से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने, संकल्पना को लेकर अपनी राय रखने और प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन मिलने का अवसर मिला है. सिंह ने प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

VIKSIT BHARAT YOUNG LEADER DIALOGUE

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के प्रतिभागियों से बात करते हुए मंत्री 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इस अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में छत्तीसगढ़ से 75 प्रतिभागियों का चयन प्रदेश की युवा पीढ़ी की सकारात्मक सोच और रचनात्मकता की ऊंची उड़ान है जो आगे चलकर विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाएगी. मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. वर्मा ने कहा कि इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ के युवा विकसित भारत के संकलप को धरातल पर साकार करेंगे.

युवा दिवस पर देशभर के युवाओं से चर्चा करेंगे पीएम मोदी: 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग’ होने जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी पूरे देशभर के बच्चों से विकसित भारत की कल्पना के बारे में चर्चा करेंगे. यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी बात करेंगे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *