Business News

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर धीरूभाई अंबानी को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी लगाने का सपना देखा था।

रिलायंस इंडस्ट्री की जामनगर रिफाइनरी को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर जामनगर में एक कार्यक्रम रखा गया, जहां रिफाइनरी के कर्मचारियों के साथ अंबानी परिवार मौजूद था। इस कार्यक्रम को जब अंबानी परिवार के लोगों ने संबोधित किया, तोजामनगर से अंबानी फैमिली के एक अद्भुत लगाव की झलक देखने को मिली। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस मौके पर धीरूभाई अंबानी को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी लगाने का सपना देखा था।

रिलायंस की आत्मा है जामनगर

नीता अंबानी ने कर्मचारियों और परिवार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जामनगर सिर्फ एक जगह नहीं है, बल्कि यह रिलायंस की आत्मा है। यह हमारे दिलों में बहुत गहरा बसा हुआ है। कोकिला मम्मी के लिए यह एक जन्मभूमि है। यह उनकी रूट्स और वैल्यूज को रिप्रेजेंट करता है। वे आज हमारे साथ हैं और सब उनके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। आपने सब कुछ जो हमारे लिये किया उसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू। पापा धीरूभाई अंबानी के लिए जामनगर एक कर्मभूमि थी, उनका सपना थी, उनकी डेस्टिनी थी। यह उनके कर्तव्य, लगन और उद्देश्य का सिंबल है। कुछ दिन पहले ही उनका 92वां बर्थडे आया था। मुझे उम्मीद है कि उनका आशीर्वाद जामनगर में हम सभी पर बरसता रहेगा। मुकेश के लिए जामनगर श्रद्दाभूमि है, डिवोशन और रिस्पेक्ट की भूमि है। यहां पापा ने दुनिया की सबसे बड़ी ग्रासरूट रिफाइनरी का सपना देखा था और मुकेश ने अपने पापा के सपने को साकार किया। वहीं, हमारे बच्चों विशेष रूप से अनंत के लिए यह सेवाभूमि है, उनकी सर्विस और कंपेशन की भूमि है। यह जमीन सिर्फ एक जगह नहीं है, यह हमारे परिवार के विश्वास और आशाओं का एक धड़कता दिल है।’

ईशा और आकाश ने भी किया संबोधित

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। ईशा अंबानी ने कहा, ‘आज हम जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो मैं अपने दादाजी की मौजूदगी को महूसस कर रही हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही हूं। आज के जामनगर को देखकर मेरे दादाजी को बहुत गर्व होता होगा। यह रिफाइनरी उनका सपना थी और यह सपना उनके दिल में बसता था।’ वहीं, आकाश अंबानी ने कहा कि जामनगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *