Sports Desk

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम का आखिरी विकेट चटका लिया था, लेकिन फिर अचानक बाजी पलट गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन बड़ा ही नाटकीय रहा. एक तरफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया, तो दूसरी तरफ कंगारू टीम के टेल-एंडर्स ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करके रख दिया. दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने ल्योन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया था, लेकिन अचानक ऐसी बाजी पलटी कि पूरा भारतीय खेमा उदास हो गया.

बता दें कि भारत ने 65वें ओवर में 173 रन पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा लिया था, लेकिन फिर 82वें ओवर के बाद दिन का खेल खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया टीम ऑलआउट नहीं हुई. ल्योन और बोलैंड ने आखिरी यानी 10वें विकेट के लिए 55* (110 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसने सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम किया. 

आखिरी ओवर में पलटी बाजी 

भारत के लिए चौथे दिन का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर नाथन ल्योन को स्लिप के जरिए आउट कर दिया था. विकेट के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने का जश्न मनाया. इसी बीच अंपायर की तरफ से नो बॉल का इशारा हुआ, जिसे देख पूरा भारतीय खेमा उदास हो गया. इस तरह चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ऑलआउट नहीं हो सकी. 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर मौजूद थे. यहां से लगा कि कंगारू टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन ल्योन और बोलैंड की जोड़ी ने शानदार पारी खेलकर टीम को 228/9 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. दिन खत्म होने तक ल्योन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दिन खत्म होने तक भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटका लिए. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *