Rewa, MP

पुलिस की वर्दी में पकड़ी गई लड़कियां फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रही थीं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस के नाम पर लोगों से वसूली भी की है।

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस की रेड कोड टीम ने दो संदिग्ध युवतियों को पकड़ा है, जो फर्जी पुलिस बनकर घूम रही थीं और लोगों से वसूली कर रही थीं। आरोपी युवतियां सिविल लाईन थाना क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी पथ पर पुलिस की वर्दी में धौंस दिखा रही थीं। इसी दौरान पुलिस की रेड कोड टीम की नजर संदिग्ध युवतियों पर पड़ी। नकली महिला पुलिस का सामना असली महिला पुलिस से हुआ तो उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

पकड़ी गई युवतियों से जब सवाल जवाब किया गया तो वह ठीक ढंग से जवाब तक नहीं दे पाईं। रेड कोड टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार किया और सिविल लाइन थाने ले कर आई, जहां पर उनसे पूछताछ की गई।

लाडली पथ मार्ग कर घूम रही थीं युवतियां

घटना शुक्रवार दोपहर की है रीवा पुलिस में तैनात रेड कोड टीम शहर में गस्त कर रही थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लाडली पथ मार्ग से गुजर रही रेड कोड पुलिस टीम की नजर रास्ते से पैदल जा रही दो महिला पुलिसकर्मियों पर पड़ी। रेड कोड टीम को शक हुआ तो उन्होंने दोनों युवतियों के पास जा कर उनसे सवाल जवाब करना शुरु किया। दोनों नकली महिला पुलिसकर्मी असली पुलिस के सवालों में घिर गईं और हर सवाल का जवाब उन्होंने गोल मोल तरीके से दिया। रेड कोड टीम को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने दोनों वर्दी धारी युवतियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गए। 

पूछताछ में हुआ खुलासा

थाने लाकर जब दोनों युवतियों से महिला पुलिस की टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल करते हुए खुद के फर्जी पुलिस होने की जानकारी दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने पकड़ी गई दोनों नकली महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़ी गई युवतियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 204, और 205 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में अभी विवेचना चल रही है। जांच के बाद ही आगे कुछ कह पाना संभव होगा।

रीवा की ही हैं दोनों युवतियां

पुलिस के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहने मिली दोनों युवतियां रीवा की ही निवासी हैं। पिछले दो या तीन दिनों से इसी तरह पुलिस की वर्दी पहनकर दोनों युवतियां शहर में घूम रहीं थी। इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही असलियत निकलकर सामने आएगी कि युवतियों के इस तरह से वर्दी पहनकर शहर में घूमने के पीछे का उद्देश्य क्या था। एक शख्स बताया कि पकड़ी गई युवतियों में से एक युवती महिला थानेदार की वर्दी में थी तो दूसरी आरक्षक की वर्दी पहनकर शहर में धौंस दिखाने के लिए निकलती थी। 

तीसरा साथी फरार

दोनों युवतियों ने लोगों को वर्दी का रौब दिखाकर उनसे पैसों की अवैध वसूली भी की थी। दोनों युवतियों के अलावा इनका एक साथी मित्र भी है, लेकिन इन युवतियों की गिरफ्तारी की भनक शायद उसे हो चुकी थी, जिसके चलते वह फरार हो गया। पुलिस की टीम ने साथी युवक को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *