IMT Desk

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया गया है.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने फैसला किया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट पर होगा. भारत के 13वें प्रधानमंत्री और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले सिख नेता थे. मनमोहन सिंह ने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया.

बता दें कि बृहस्पतिवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के हाथों कांग्रेस की हार के बाद सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने वाले डॉ. मनमोहन सिंह ने अगस्त 2023 में राज्यसभा में अपनी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी. वे इसके सदस्य थे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *