Korba, CG

छत्तीसगढ़ में कोरबा को ऊर्जाधानी के नाम से भी जाना जाता है.लेकिन साल 2024 में यहां अपराध ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है.

साल 2024 सब विदा होने को है. जाते हुए इस साल के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं पर नजर डालें तो ऊर्जाधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही गया. चोरी डकैती समेत कई वीभत्स हत्याकांड हुए. जिसने सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. हत्या के ज्यादातर मामलों में अपनों ने ही अपनों का खून बहाया. तो एक मामला ऐसा भी सामने आया जब सऊदी अरब से गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बुलाकर उसके 17 टुकड़े कर दिए. एक बेटे ने वीडियो कॉल कर मां के सामने ही सुसाइड कर लिया.वहीं प्रशिक्षु डीएसपी पर भी मारपीट का आरोप लगा. आपको बताते हैं साल 2024 की सबसे बड़ी अपराधिक घटनाएं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.

जीजा ने साली की इज्जत की तार-तार, शिक्षा का मंदिर हुआ कलंकित : साल की शुरुआत में जनवरी महीने में रिश्तों को तार–तार करने के मामले सामने आए, तो गुरु शिष्य परंपरा की मर्यादाओं को भी तोड़ दिया गया. एक शख्स ने एक साल पहले एक युवती से लव मैरिज किया. उसके बाद वो परिवार से अलग पत्नी के साथ रहने लगा. पत्नी की बहन का उसके घर पर आना जाना था. जिस पर आरोपी की गंदी नजर थी. लेकिन पत्नी की बहन इस बात को समझ नहीं पाई. हमेशा की तरह छोटी बहन, बड़ी बहन से घर मिलने पहुंची. घर पर उसकी दीदी नहीं थी. लेकिन उसका जीजा घर में था. जीजा ने इसी बात का फायदा उठाया. पहले तो उससे यहां वहां की बातें की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पीड़िता ने अपनी दीदी को रो-रो कर पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद दोनों बहनें कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया.

आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ : जिले में आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. मामले की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया. इसी तरह जिले में एक आदिवासी बच्ची से छात्रावास में छेड़छाड़ हुई. जानकारी के बाद आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने लड़कियों के आवासीय विद्यालय के छात्रावास के अधीक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ और उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

टेस्ट में फेल होने पर छठवीं के छात्र ने कर ली खुदकुशी : 13 साल के बच्चे के खुदकुशी का मामला सामने आया. क्लास टेस्ट में कम नंबर आने से निराश छात्र ने खुदकुशी कर ली. ये सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती की घटना है. मृत बच्चे का नाम शुभांशु टेकाम था. जो कक्षा 6वीं का छात्र था.शहर के पुलिस के मुताबिक बच्चे क्लास टेस्ट में फेल हो गया था.उसी को लेकर परेशान था. जब वो स्कूल से आया तो आत्मघाती कदम उठा लिया. आपको बता दें कि कोरबा ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश में छोटी छोटी बातों पर खुदकुशी के मामले सामने आये हैं. इनमें ज्यादा संख्या किशोरों और युवाओं की है. परीक्षा में कम नंबर आना, मां बाप का डांटना, फोन नहीं देने जैसी बातों पर बच्चे और किशोर आत्महत्या कर रहे हैं. साल 2022 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर रहे हैं.

जटगा चौकी में पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट : जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी जतगा में ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के शराब जब्ती कार्रवाई से नाराज 15-20 ग्रामीण चौकी के भीतर घुस गए. उन्होंने कुर्सी-टेबल में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. इस घटना के बाद पुलिस ने उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों की पहचान कर ली है. नामजद केस दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यह पूरा वाकया पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

Year Ender of Korba

कोरबा में साल 2024 का हाल 

नाबालिग प्रेमिका ने किए ब्वॉयफ्रेंड के 17 टुकड़े : पुलिस चौकी चैतमा के गांव बांधापारा में एक युवक की लाश मिली. यह सामान्य नहीं थी, इसे 17 टुकड़ों में काटा गया था. सिर, धड़ और हाथ पैर अलग अलग बोरे और स्कूल बैग में मिले. जिसने भी इस वीभत्स नजारे को देखा सिहर उठा.जब पुलिस ने पतासाजी की तो पता चला कि युवक सउदी अरब में नौकरी करता था.उसका इलाके की एक लड़की से प्रेम संबंध था.जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि प्रेमिका ने ही सउदी से अपने प्रेमी को बुलाया और फिर लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.वसीम की हत्या 2 जुलाई 2024 की रात को की गई. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा खान ने पुलिस को बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर ने अपने घर पर ही वसीम को ठहराया था. इसी दौरान आधी रात को जब वसीम और उसकी नाबालिग लड़की आपस में बात कर रहे थे तो राजा खान ने वसीम के गर्दन में पीछे से तेज वार किया.गर्दन में वार होते ही वसीम जमीन में ढेर हो गया और तड़पने लगा.ये देखकर प्रेमिका ने वसीम के पैर पकड़े और राजा ने ताबड़तोड़ गर्दन पर वार करके सिर धड़ से अलग कर दिया.नाबालिग प्रेमिका और उसके लिव इन पार्टनर राजा खान ने हत्या के बाद वसीम की बॉडी ठिकाने लगाने की ठानी. इसके लिए दोनों ने हेक्सा ब्लेड और धारदार हथियार कत्ता से शव को कई टुकड़ों में काट डाला. हत्या के बाद प्रेमिका ने उसके फोन से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए.इसके बाद लाश को 17 टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगा दिया.पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया

Year Ender of Korba

नाबालिग प्रेमिका ने किए ब्वॉयफ्रेंड के 17 टुकड़े 


विधवा से गैंगरेप : कोरबा में शौच के लिए जा रही महिला से गैंगरेप की घटना हुई. आरोपियों ने महिला को बाइक से पहले अगवा किया. फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ ये घिनौनी हरकत की. शिकायत के बाद पुलिस ने लगातार जांच की और दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ढाई साल के मासूम और मां का मिला शव: खरमोरा के जंगल में 21 फरवरी को ढाई साल के मासूम का शव आपत्तिजनक हालात में बरामद किया गया था. मामले में मासूम की मां फरार थी. जिसका शव तीन दिन बाद जंगल से मिला. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया था. मानिकपुर कोयला खदान के पास गांव ढेलवाडीह में खदान से निकलने वाले ओवरबर्डन के ऊपर महिला की बॉडी मिली थी. मासूम गले पर चोट के निशान थे. गुप्तांग को जलाने का प्रयास किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. मासूम की मौत के ठीक 3 दिन बाद उसकी मां का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया था. महिला मानसिक तौर पर कमजोर थी,इसलिए पुलिस ने अंदाजा लगाया कि हत्या के बाद महिला ने खुदकुशी की है.

15 दिन में सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी : 15 फरवरी को वनांचल क्षेत्र करतला के गांव लबेद के पास एक युवक की हत्या हुई थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 दिन गांव में कैंप किया. इस दौरान नेपाल बॉर्डर के रास्ते फरार होने की फिराक में पहुंचे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. जबकि हत्या के मुख्य आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों हत्यारों ने किसी बहाने मृतक को रात के वक्त अपने पास बुलाया. आरोपियों ने पहले फिरौती की मांग की. फिरौती नहीं मिलने और पहचान उजागर होने के डर से तीनों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बड़ी ही चालाकी से पुलिस को भी छकाते रहे. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि काले रंग की स्कूटी से दो लोग शाम को फोन लूटकर भागे थे. घटना के बाद से गांव नवाडीह के 3 व्यक्ति गांव में नहीं मिले. संदेह के आधार पर इनमें से एक पवन कुमार कंवर से पूछताछ की गई. पुलिस का शक सच निकला पवन ने अपने 2 और साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था.

Year Ender of Korba

37 हजार महिलाओं से ठगी करने वाले अरेस्ट

ट्रेनी डीएसपी पर पिटाई का आरोप : दर्री थाना में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा. इर्रिगेशन कॉलोनी निवासी एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें वो अपने पीठ पर बने निशान दिखाते हुए आरोप लगा रहा था कि उसके साथ डीएसपी ने बर्बरता से मारपीट की है. वीडियो के वायरल होते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फौरन एक्शन लिया और प्रशिक्षु डीएसपी को एसपी कार्यालय में अटैच कर दिया. कोरबा एसपी ने केस की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी.

कुख्यात बदमाश की पुलिस कस्टडी में मौत पुलिस वाले सस्पेंड : कोरबा जिले के बुधवारी निवासी कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसे पकड़ा गया और 20 जुलाई के सुबह 5 बजे उसे पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल दर्री थाना और सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. न्यायिक जांच अब भी जारी है. मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने मृतक का शव लेने तक से इनकार कर दिया था. जिसके बाद एडिशनल एसपी ने उन्हें हाथ जोड़कर मनाया और किसी तरह मामला शांत कराया था.

Year Ender of Korba

बदमाश की थाने में मौत के बाद बवाल, एएसपी ने हाथ जोड़कर परिजनों को किया शांत 

वायस रिकॉर्ड से ट्रिपल तलाक : ऊर्जाधानी कोरबा में ट्रिपल तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर और जानकर हर कोई हैरान रह गया. यहां सिविल लाइन के काशीनगर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए ट्रिपल तलाक दिया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. पीड़ित महिला बीते एक साल से अपने मायके में रह रही थी. युवती का निकाह 17 अप्रैल 2013 को सैय्यद अफजल बारी के साथ कोरबा में हुआ था. लेकिन युवक शराबी निकाला. शराब के नशे में अफजल गाली-गलौज और मारपीट भी करता था. इसकी वजह से तंग आकर युवती ने अपने पति का विरोध किया और वह मायके आ गई.इसी दौरान अफजल ने उसे वायस कॉल मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया.


ट्रिपल मर्डर से दहला छत्तीसगढ़ : जिले उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में 9 मई की सुबह तीन लोगों के शव घर पर पड़े मिले. मृतक जयराम धोबी ठेकेदारी का काम करता था. उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता और 2 साल की मासूम बच्ची जयसीका की लाश उनके घर के अंदर मिली है. घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची.इस घटना के विषय में बाद में यह तथ्य सामने आए कि मृतक कर्ज से परेशान था. जिसके कारण उसने पहले पत्नी और बच्चे को मारा और फिर खुदकुशी कर ली. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसके आधार पर पुलिस ने सलिहाभाठा निवासी संतोषी को गिरफ्तार किया.

Year Ender of Korba

पत्नी और बच्चे की हत्या करके सुसाइड 


मां के सामने बेटे ने की खुदकुशी : बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां एक मां के सामने उसके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की मां ने बेटे के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मां ने बताया कि उसने वीडियो कॉल में बेटे को खुदकुशी से रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन बेटे ने एक ना सुनी .इसके बाद मां की आंखों के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मृतक हंसराज कोसले की मां ने बताया कि बेटे और बहू के साथ अक्सर विवाद होता था.

यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत : कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा के रहने वाले रफ्तार के शौकीन एक युवक की दर्दनाक मौत हुई. जानकारी के मुताबिक 24 साल के मोनीश कर्ष को रफ्तार से बेहद लगाव था. रफ्तार का यही शौक उसकी मौत का कारण बना. मोनीश अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बाइक रेसिंग के ब्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था. वह अपने बाइक रेसिंग ब्लॉग से आसपास के इलाके में काफी पॉपुलर भी था. रविवार शाम वह इसी तरह का एक ब्लॉग बना रहा था. इस बीच उसकी तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का टायर टुकड़ों में बंट गया और यूट्यूबर की 1 सितंबर को मौत हो गई. मोनीश की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है.

Year Ender of Korba

यूट्यूबर की रफ्तार ने ली जान 

SECL के अफसर कोयला खदान में पानी में बह गए : बरसात के मौसम में SECL के कुसमुंडा कोयला खदान में तेज बारिश के बाद एक अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र नागरकर बहकर लापता हो गए थे. एक दिन बाद अधिकारी की डेड बॉडी मिली. अफसर की तलाश में रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बचाव दल के सदस्यों ने सुबह के वक्त अधिकारी की डेड बॉडी को बरामद कर लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ था उस वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि कैसे तेज बहाव के बीच पाच से छह लोग बचने की कोशिश कर रहे हैं. तेज बहाव की चपेट में आकर एक अफसर पानी के बहाव में बह गए. लापता अफसर की तलाश के लिए SDRF और SECL की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.

Year Ender of Korba

एसईसीएल अफसर बाढ़ में बहे, दो दिन बाद मिला शव 

37 हजार महिलाओं से ठगी : छत्तीसगढ़ के पांच जिले कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली और बिलासपुर की 37 हजार महिलाओं से ठगी हुई. पुलिस ने ठगी के जाल में फंसाने वाले कोरबा जिला के सीतामढ़ी निवासी फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि फ्लोरा मैक्स नाम की कंपनी साल 2022 में तैयार की गई. इस कंपनी ने महिलाओं को आजीविका दिलाने के नाम पर झांसे में लेना शुरू किया. महिलाओं को 30-30 हजार रुपये के लोन बैंक सहित 45 निजी फाइनेंस कंपनियों से दिलवाए गए. जिसकी कुल रकम का आंकलन अब तक 110 करोड़ रुपए है. कंपनी में निवेश के नाम पर पूरी राशि रख ली जाती थी, कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला. बाद में व्यापार में घाटा का हवाला देकर कंपनी ने किस्त की राशि देना बंद कर दिया. जिन महिलाओं को सिर पर लोन है, निजी फाइनेंस कंपनियां उन पर वसूली का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद लोन लेकर सामान के बदले कंपनी में निवेश करवाने के नाम पर ठगी का पूरा खेल सामने आया.

Year Ender of Korba

कोरबा में साल 2024 का हाल

शेयर मार्केट में पैसे गंवाने के बाद पत्नी, बच्ची को मारा, फिर आत्महत्या का प्रयास : दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में 7 दिसंबर की सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, दो बच्चियों पर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है. मनोज साहू एनटीपीसी कॉलोनी से लगे मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में टेलरिंग का काम करता था. उसने पत्नी सतरूपा साहू की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी है. मनोज शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाता था. नुकसान होने से वह परेशान चल रहा था.जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *