Bollywood NEWS

लेजेंड्री राज कपूर की 100वीं जयंती पर सुपरस्टार रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा से हुई
लेजेंड्री राज कपूर की 100वीं जयंती पर बॉलीवुड साथ आया है, जिसकी झलक मुंबई में रखे गए एक इवेंट में देखने को मिली. पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े बड़े नाम शिरकत करते हुए नजर आए. इनमें एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी थीं, जो वाइट और गोल्डन साड़ी में रेड कार्पेट पर शिरकत करती हुई नजर आईं. अन्य मेहमानों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नाती यानी अगस्तय नंदा का नाम भी शामिल है. इसी बीच इस स्टार स्टडेड नाइट का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार रेखा को अगस्तय नंदा से मिलते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में ब्लैक इंडो वेस्टर्न आउटफिट में अगस्तय नंदा बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं सुपरस्टार रेखा को अगस्तय को गले लगाते हुए और उनके गाल पर हाथ रखते हुए बातें करते हुए देखा जा सकता है. जबकि अमिताभ बच्चन के नाती हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते कहते और स्माइल करते हुए नजर आते हैं.
इसके अलावा राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें रेखा को रणबीर कपूर के साथ देखा जा सकता है. क्लिप में दोनों स्टार्स एक-दूसरे से मिलते हैं और गले लगते हैं. इसके बाद वह बातें करते हुए नजर आते हैं.
गौरतलब है कि इस सेलिब्रेशन में कपूर फैमिली और रेखा के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारे भी पहुंचे थे, जिनमें विजय वर्मा, आदित्य रॉय कपूर, टाइगर श्रॉफ और विक्की कौशल का नाम भी शामिल है.