Prayagraj, UP

सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पुलिस लाइन से सीएम का काफिला सीधे गंगा, जमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचा. जहां पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा पूजा के लिए नदी में बनाए गए प्लेटफार्म का निरीक्षण किया.
गुरुवार को सीएम योगी ने प्रयागराज में पहुंचने के बाद कई कार्य स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिस प्लेटफॉर्म पर बैठकर पीएम मोदी मां गंगा की पूजा करेंगे उसका निरीक्षण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली वार्ता स्थल का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद संगम तट से उनका काफिला किला घाट और सरस्वती कूप, अक्षयवट कॉरिडोर और लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहुंचा. इस दौरान वह पीएम की जनसभा स्थल पर बने मंच पर गए और वहां पर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी की होने वाली जनसभा के लिए पंडाल में करीब आठ फिट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही अन्य वीआईपी के बैठने की सुविधा भी रहेगी. मंच को विशेष डिजाइन में तैयार किया जा रहा है. प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली श्रृंगवेरपुर में बनाए गए घा, पार्क और भगवान श्रीराम व निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा वह अक्षयवट कॉरिडोर का लोकार्पण, हनुमान मंदिर नैनी के अरैल में बने शिवालय पार्व भी लोकार्पण करेंगे. पंडाल के बगल ही एक अन्य भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.