CG

भाजपा रायपुर शहर जिला में अब 16 की जगह 20 मंडल होंगे. चार नए मंडल अस्तित्व में आ चुके हैं. बीजेपी जिला कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को आयोजित भाजपा जिला संगठन चुनाव कार्यशाला में ये फैसला लिया गया.

छत्तीसगढ़ में भाजपा में मंडल अध्यक्षों के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच रायपुर में भाजपा की एक कार्यशाला हुई. जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि रायपुर जिला में अब 16 की जगह 20 मंडल होंगे. चार मंडल अस्तित्व में आ गए हैं. इनमें मां बंजारी मंडल,मोवा मंडल,टाटीबंध मंडल और भाटागांव मंडल हैं.  इन सभी मंडलों में 15 दिसंबर तक अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

चुनाव के बारे में दी जानकारी

भाजपा अपना संगठन चुनाव आयोजित कर रही है. जिला संगठन चुनाव के लिए जिला कार्यालय एकात्म परिसर में विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां विशेष रूप से प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और ग्रामीण विधायक मोतीला साहू सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने कार्यशाला में संगठन चुनाव के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाया. 

रिकॉर्ड से ज्यादा बने प्राथमिक सदस्य

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया कि जिला भाजपा ने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अपेक्षा से अधिक  प्राथमिक सदस्य बनाए हैं. प्राथमिक सदस्यता अभियान के तहत रायपुर शहर जिला द्वारा रिकॉर्ड 3 लाख से ज़्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं. साथ ही सक्रिय सदस्य भी गत सदस्यता अभियान से अधिक बनाए गए हैं. जिनकी संख्या 3600 से अधिक है. प्रत्येक मंडल से 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संगठन से हमने रायपुर में मंडलों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे प्रदेश संगठन ने  स्वीकार कर लिया  है. अब रायपुर शहर जिला में 16 की जगह 20 मंडल होंगे. रायपुर शहर जिला में 4 नए मंडलों को शामिल किया गया है.

मां बंजारी मंडल, मोवा मंडल, टाटीबंध मंडल और भाटागांव मंडल तत्काल अस्तित्व में आ गए हैं. साथ ही रामसागर पारा मंडल का नाम अब रामनगर मंडल के नाम से होगा. 

अब संगठन चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें बूथ अध्यक्षों का चुनाव कर लिया गया है. संगठन चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. संगठन चुनाव रायपुर सहप्रभारी राजीव अग्रवाल ने मंडल वार बूथ समिति निर्माण का आंकड़ा रखा. जिन मंडलों ने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है उन्हें बधाई दी और जहां काम अभी पूरा नहीं हुआ है, उन्हें जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया है .

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *