CG

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोहरे से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है.

अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली. इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते मौसम काफी खुशनुमा बन गया है.

कोहरा से खूबसूरत हुआ पेंड्रा का नजारा: पूरा जीपीएम जिला घने कोहर की चादर से लिपटा रहा. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी महज 5 मीटर ही रह गई थी. सुबह सुबह ट्रेवल करने वाले गाड़ी की हेडलाइट जलाकर सफर करते नजर आए. वहीं ठंड का एहसास ज्यादा होने से जगह जगकह अलाव तापते भी लोग नजर आए.

Dense fog covered Pendra

गौरेला पेंड्रा मरवाही में घना कोहरा 

जीपीएम में कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम: कुछ जगहों पर रविवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसके बाद आज सुबह कोहरे से लिपटा पूरा क्षेत्र किसी हिल स्टेशन सा नजर आने लगा. मौसम विभाग में अगले एक दो दिनों तक कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है.

Dense fog covered Pendra

घने कोहरे के कारण सुबह गाड़ियों में जलने लगी हेडलाइट 

पेंड्रा का मौसम आज काफी शानदार है. लोग बहुत आनंद ले रहे हैं. शानदार कोहरा छाया हुआ है. गाड़ियां रेंग रही है. विजिबिलिटी काफी कम है. लोग कोहरा देखने के लिए सुबह सुबह उठकर टहलने लगे हैं: स्थानीय पुरुष

कोहरा से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. सब अपने मोबाइल से घने कोहरा का वीडियो बना रहे हैं. हमें कश्मीर या शिमला जाने की जरूरत नहीं है. हमारे पेंड्रा में ही काफी खूबसूरत मौसम है: स्थायनी युवती

पेंड्रा के लोगों ने लिया मौसम का मजा: पेंड्रा में कोहरा इतना घना था कि सूर्य की रोशनी भी नजर नहीं आ रही है. थोड़ी ठंड बढ़ने और कोहरा का आनंद उठाने लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल गए. इस दौरान चाय की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ भी नजर आई.

Gaurela Pendra Marwahi Weather

घना कोहरा से हिल स्टेशन जैसा दिखने लगा पेंड्रा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *