Pnna, MP

मध्यप्रदेश के पन्ना में 4 दिसंबर से हीरों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस नीलामी में 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से अधिक है। इस नीलामी में सूरत, गुजरात, राजस्थान सहित देशभर से हीरा व्यापारी हिस्सा लेंगे।

मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा नगरी पन्ना अपने बेशकीमती हीरों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां की धरा सदियों से लोगों की किस्मत बदलती आ रही है। कल 4 दिसंबर से यहां हीरों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। यह नीलामी कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी।

इस नीलामी में 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपए है। नीलामी में 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। साथ 19 ही कैरेट 10 सेंट और 16 कैरेट का हीरा भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। 

खनिज अधिकारी डॉ. रवि पटेल ने बताया कि नीलामी के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। नीलामी हॉल को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है, जिसमें एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था शामिल है। तीन दिन तक चलने वाली इस नीलामी में व्यापारियों को हीरे देखने और उनकी जांच के लिए प्री-आक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। इस नीलामी में सूरत, गुजरात, राजस्थान सहित देशभर से हीरा व्यापारी हिस्सा लेंगे। इस नीलामी में छोटे और बड़े समेत अन्य तरह के हीरे नीलाम किए जाएंगे।

पन्ना हीरों का भंडार 

बता दें कि पन्ना सदियों से बेशकीमती हीरों का भंडार रहा है। यहां की जमीन से आज भी हीरे निकलते हैं, जो कई बार लोगों की किस्मत रातों-रात बदल देते हैं। इस नीलामी का आयोजन पन्ना को हीरा नगरी के रूप में एक बार फिर प्रतिष्ठित करता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *