
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है। आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही को रद्द किया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की अगली कार्यवाही अब दो दिसंबर को होगी।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है। आज के इस सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट में ही स्थगित कर दी गई। इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई, जिसके बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। दोनों सदनों की अगली कार्यवाही अब दो दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।