Bollywood NEWS

दुबई में हो रहे ग्लोबल विमेंस फोरम में दुनिया की कई प्रभावशाली महिलाओं को इनवाइट किया गया और उन में से एक हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. ब्लू रंग का ट्रेंडी गाउन पहनकर ऐश्वर्या न सिर्फ इस इवेंट में शामिल हुईं, बल्कि उन्होंने इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर अपने विचार भी शेयर किए.

दुनियाभर की कई मशहूर महिला सेलिब्रिटी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी दुबई में हुए ग्लोबल वूमेन फोरम 2024 में शामिल हुई थीं. 2 दिन तक चले दुबई के इस इवेंट से ऐश्वर्या के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन इन तमाम वीडियो में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है. वो वीडियो है ऐश्वर्या राय बच्चन का परिचय (इंट्रोडक्शन) देने वाला वीडियो. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन की जगह सिर्फ इंटरनेशनल स्टार ऐश्वर्या राय नाम से एक्ट्रेस की पहचान कराई गई है.

17 साल पहले अभिषेक बच्चन के साथ शादी होने के बाद ऐश्वर्या राय ने अपने नाम के साथ अभिषेक का सरनेम जोड़ लिया था और तब से वो दुनिया के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन बन गई थीं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐश्वर्या ने खुद का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन ही लिखाहै और यही वजह है कि दुबई के इस वीडियो में ‘बच्चन’ नाम का नहीं नजर आना, सभी के लिए चौंका देने वाला है. अब ये महज एक गलती थी, या जानबूझकर लिया गया फैसला इस बारे में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

हाल ही में अभिषेक बच्चन

पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. भले ही अब तक बच्चन परिवार की तरफ से इन खबरों को नजरअंदाज किया गया हो. लेकिन अक्सर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन बिना नाम लेते हुए वो इस तरह की अफवाहें फैला रहे मीडिया पोर्टल का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं.

अभिषेक बच्चन ने की थी ऐश्वर्या की तारीफ

हाल ही में अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के समय एक न्यूज पेपर को दिए हुए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं हमारे घर में भी बहुत लकी हूं, क्योंकि मुझे घर से बाहर जाकर काम करने का मौका मिल रहा है. मैं अच्छी तरह से ये बात जानता हूं कि मेरी गैरहाजिरी में भी ऐश्वर्या आराध्य के साथ रहती हैं और उनका पूरा ख्याल रखती हैं. उनके इस योगदान के लिए मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *