Sports Desk

क्या लेफ्ट आर्म पेसर्स ने यशस्वी जायसवाल की कमजोरी ढूंढ़ ली है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने जैसे ही यशस्वी को आउट किया, वैसे ही यह सवाल भी पूछा जाने लगा है.

क्या लेफ्ट आर्म पेसर्स ने यशस्वी जायसवाल की कमजोरी ढूंढ़ ली है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच शुरू होते ही यह सवाल भी पूछा जाने लगा है. हुआ यूं कि यशस्वी जायसवाल इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया. जायसवाल 10 मिनट क्रीज पर रहे और सिर्फ 8 गेंद खेलकर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गली में कैच करवाया. यह पारी का तीसरा ओवर यानी 13वीं गेंद थी. गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर जरा सी बाहर निकली, जिस पर जायसवाल ने चौका ढूंढ़ने गए. जायसवाल को चौका तो नहीं मिला लेकिन गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर डेब्यू मैच खेल रहे नाथन मैकस्वीनी के हाथों में समा गई.

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने साफ कहा, ‘यशस्वी जायसवाल का लूज शॉट था. लेकिन वे शायद सोचकर आए थे कि आक्रामक खेलेंगे. इसलिए शॉट खेलने गए जबकि यह ड्राइव लेंथ नहीं थी. गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं थी.’

बतौर कॉमेंटेटर डेब्यू कर रहे चेतेश्वर पुजारा भी मांजरेकर से सहमत नजर आए. पुजारा ने कहा, ‘यशस्वी ने थोड़ी सी गलती कर दी. उन्होंने जल्दबाजी कर दी. यह ड्राइव की लेंथ नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया में गेंद ज्यादा उछलती थी. यही हुआ. वे जिस गेंद को ड्राइव करने गए, वह ज्यादा ऊपर आई और इसी कारण बाहरी किनारा लेकर गली के फील्डर के पास पहुंच गई.

यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ पिछली 5 पारियों में यशस्वी ने 58 गेंदें खेली हैं और सिर्फ 29 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 बार उन्हें लेफ्ट आर्म पेसर्स ने ही आउट किया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *