Bollywood NEWS
70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक आशा सचदेव ने अपने करियर में हर बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर किया है. फिरोज खान, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी उन्होंने काम किया. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें बी ग्रेड फिल्में ऑफर होने लगी थीं.

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस आशा सचदेव ने अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर सभी को दीवाना बनाया हुआ था. उन्होंने फिल्मों में लगभग हर तरह के रोल निभाए. फिल्मों में भले ही उन्हें कम स्पेस मिलता था. लेकिन उसमें भी वह कमाल करके दिखाती थीं. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं. प्यार की खातिर एक्ट्रेस ताउम्र कुंवारी रहीं.
02

आशा सचदेव ने फिल्म ‘महबूबा’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्मों में कई दमदार रोल निभाए. हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें ‘प्रियतमा’ के लिए 1978 में फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया था. अपने करियर में तकरीबन हर फिल्म में नजर आती थीं.
03

साल 1980 में आई जितेंद्र, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ में सिर्फ एक गीत में नजर आई थीं, जिससे वे मशहूर हो गई थीं. फिल्म में उन्होंने एक तवायफ का रोल निभाया था. हालांकि उन्हें मनमाफिक रोल नहीं मिले, जिसकी चाहत हर एक एक्टर को होती है. साल 1980 में आई जितेंद्र, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ में सिर्फ एक गीत में नजर आई थीं, जिससे वे मशहूर हो गई थीं. फिल्म में उन्होंने एक तवायफ का रोल निभाया था. हालांकि उन्हें मनमाफिक रोल नहीं मिले, जिसकी चाहत हर एक एक्टर को होती है.
04

अपने 40 साल के एक्टिंग करियर में आशा ने तकरीबन 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह ज्यादातार सुपर डुपर हिट फिल्मों में ही नजर आती थीं. का हिस्सा ही होती थीं. फिल्मों के अलावा आशान ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. टीवी पर भी उनके काम को काफी पसंद किया गया.
05

गहरी काली आंखें, भरा पूरा शरीर और कातिल अदाओं से आशा ने अपने दौर में सभी को दीवाना बना रखा था. लेकिन एक बी-ग्रेड फिल्म में काम करना आशा सचदेव के करियर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ था. इन फिल्मों में काम करना उनके करियर के लिए ग्रहण साबित हुआ था.
06

अपने करियर में आशा ने ‘बिंदिया और बंदूक’ नाम की एक फिल्म में काम किया था. बेशक ये फिल्म एक बी-ग्रेड फिल्म थी लेकिन फिल्म की सफलता से आशा पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद मेकर्स उनसे कन्नी काटने लगे थे. लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया. कई बड़े एक्टर भी उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस समझकर उनके साथ काम नहीं करते थे.
07

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक आशा एक बिजनेसमैन संग प्यार में थीं. वह उनसे शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन कुछ वक्त पहले वह बिजनेसमैन कार एक्सीडेंट में इस दुनिया को अलविदा कह गया. इसके बाद आशा ने कभी दोबारा शादी का मन नहीं बनाया. वह ताउम्र कुंवारी रहीं.