Sports Desk

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा और आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाना है. इस मैदान पर टी20 मैच खेलने के लिए भारतीय टीम पिछली बार 2018 में उतरी थी. 6 साल बाद अब पूरी टीम की तस्वीर बदल चुकी है. 11 में से 9 खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आज यानि 15 नवंबर अंत हो जाएगा. अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2 मैच जीतकर 2-1 से आगे है. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछला मैच फरवरी 2018 में खेला गया था. अब भारतीय टीम 6 सालों के बाद इस मैदान पर टी20 मैच खेलने के लिए उतर रही है. इन 6 सालों में लगभग पूरी टीम इंडिया बदल चुकी है. पिछली बार इस मैदान पर खेलने वाले 11 में से 9 खिलाड़ियों का टी20 करियर लगभग खत्म हो चुका है. कुछ ने संन्यास ले लिया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद खत्म हो गई है.

पिछली बार उतरे थे ये खिलाड़ी

भारतीय टीम जोहान्सबर्ग में 6 साल बाद टी20 मैच खेलने आई है. टीम इंडिया ने 2018 में जब यहां शिरकत की थी तब विराट कोहली कप्तान थे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनिंग की थी. सुरेश रैना नंबर 3 और विराट कोहली नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतरे थे.

वहीं मनीष पांडे, एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल ने गेंदबाजी की कमान संभाली थी. इन 11 में से 9 खिलाड़ियों की टी20 करियर लगभग खत्म हो चुका है, सिर्फ पंड्या और बुमराह टीम के साथ अभी भी जुड़े हुए हैं. बता दें सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर का एकमात्र टी20 मैच जोहान्सबर्ग में ही खेला था.

ये खिलाड़ी हुए रिटायर

हालांकि सिर्फ धोनी, रैना, रोहित, विराट और धवन ने ही रिटायरमेंट का ऐलान किया है, लेकिन बचे हुए खिलाड़ियों के भी लौटने की उम्मीद नहीं है. टीम मैनेजमेंट लगातार युवा चेहरों को मौका दे रही है. ऐसे में नहीं लगता है कि मनीष, भुवनेश्वर, उनादकट और चहल अब टी20 टीम में वापसी कर पाएंगे.

2018 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 28 रन से जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट नुकसान पर 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 175 रन ही बना सकी थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *