देवेंद्र पटेल, BHOPAL, MP

दीपावली की रात पीपल के पेड़ के नीचे से चोरी हुए पत्थर के शिवलिंग को चोर खुद ही वापस उनके स्थान पर रख गए हैं।
भोपाल के अशोका गार्डन के सुभाष कॉलोनी में दीवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे से शिवलिंग चोरी हुआ था। शिवलिंग को ढूंढा जा रहा था। एक सप्ताह बीत गए थे मगर शिवलिंग का कहीं अता पता नहीं चल सका था। इस बीच चोर ने खुद ही मूर्ति को लाकर रख दिया और उसके साथ ही पेड़ के चबूतरे पर लिखा की गलती हो गई माफ कर दो। यानी साफ है जिस दिन से उसने मूर्ति चोरी की है उसके साथ लगातार अनिष्ट हो रहा था] जिस वजह से उसने शिवलिंग वापस स्थापित करने का विचार किया। मूर्ति मिल जाने के बाद पूरे विधि विधान से मूर्ति को फिर से मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
श्रृद्धालु खुद कर रहे थे चोर की तलाश
यहां रहने वाले एक शिव भक्त दिनेश गोस्वामी ने बताया कि जिस दिन से शिवलिंग चोरी हुआ था] उसी दिन से हम खुद चोर की तलाश में जुटे थे।आसपास के सीसीटीसी फुटेज खंगाले तो दो युवक शिवलिंग चुराते नजर आए जिसमें से एक युवक एक पैर से विकलांग था। विकलांगता के आधार पर लगातार आसपास के लोगों से शिव भक्त खुद ही पूछताछ कर रहे थे। शायद यही वजह रही कि बदमाशों को इसकी जानकारी हो गई और वे डर के कारण शिवलिंग वापस छोड़ गए ओर माफी मांगी।