IMT DESK

अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार किये जाते हैं. पर क्या आपको पता है कि US प्रेसिडेंट को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुख सुविधाएं मिलती हैं?

अमेरिका में 5 नवंबर से राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो रहा है. अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स में गिना जाता है. क्या आपको पता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या सुख-सुविधाएं मिलती हैं?

अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है?
अमेरिका के राष्ट्रपति  को हर साल 4 लाख डॉलर सैलरी मिलती है. रुपए में बात करें तो यह रकम 3.36 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा प्रेसिडेंट को अतिरिक्त खर्च के लिए 50000 डॉलर (लगभग 42 लाख) रुपए भी मिलते हैं.  की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी नया राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जब आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में आता है तो उसे 100000 डॉलर यानी 84 लाख की रकम एक मुश्त दी जाती. इस रकम से वह अपनी पसंद के मुताबिक अपने घर और कार्यालय का रंग-रोगन और साज-सज्जा करा सकता है.

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन को सालाना 2000 डॉलर सैलरी मिलती थी. आज से 235 साल पहले यह बहुत बड़ी रकम थी. अमेरिका के कई राष्ट्रपति जैसे डोनाल्ड ट्रंप, जॉन एफ कैनेडी और हरबर्ट हूवर तो अपनी सालाना सैलरी जरूरतमंदों और चैरिटी संस्थाओं को दान कर दिया करते थे.

और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस  में रहते हैं और यहीं उनका कार्यालय भी है. 18 एकड़ में फैले आलीशान व्हाइट हाउस में रहने के लिए राष्ट्रपति को एक भी रुपए नहीं देने पड़ते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति को एंटरटेनमेंट, स्टाफ और कुक के लिए भी सालाना 19000 डॉलर मिलता है. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए स्वास्थ्य सेवाएं भी निशुल्क हैं.

सबसे तगड़ी सुरक्षा और काफिला
अमेरिकी राष्ट्रपति उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें सबसे तगड़ी और चाक-चौबंद सुरक्षा मिलती है. उनकी सुरक्षा में सीक्रेट सर्विस के एजेंट से लेकर एफबीआई और मैरीन तक शामिल होते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति एयरफोर्स वन विमान से चलते हैं जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित और आधुनिक विमान कहा जाता है. एयरफोर्स वन में करीब 4000 वर्ग फुट की जगह है. इसमें राष्ट्रपति का ऑफिस, सेक्रेटेरिएट,मीटिंग रूम और बेडरूम तक बनाया गया है. वह विमान में रहते हुए अपना दैनिक कामकाज कर सकते हैं. विमान में उनके साथ करीब 100 लोग यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा यूएस प्रेसिडेंट के काफिले में लिमोजिन कार से लेकर मरीन हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. इन बुलेटप्रूफ गाड़ियों में मिसाइल सिस्टम से लेकर आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम तक लगा है.

r/coolguides - The net worth (in today's dollars) and salaries of all of the U.S. Presidents

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1789 में अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी 25000 डॉलर हुआ करती थी. फिर 1873 में बढ़कर 50000 डॉलर हुई. 1909 में बढ़कर 75000 डॉलर, 1949 में बढ़कर 100000 डॉलर, 1969 में बढ़कर 2 लाख डॉलर और 2001 में 4 लाख डॉलर हुई. 2001 में जॉर्ज डब्लू बुश के राष्ट्रपति रहते आखिरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी बढ़ी थी. पिछले 23 सालों में अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

7 Top Secrets About 'The Beast' Presidential Limo

किस नेता की सैलरी सबसे ज्यादा
दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर शख़्स माने जाते हों लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले नेताओं की लिस्ट में वह बहुत पीछे हैं. सिंगापुर के प्रधानमंत्री दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले नेता हैं. उन्हें सालाना 16.1 लाख डॉलर यानी करीब 13.44 करोड रुपए वेतन मिलता है. इसी तरह हांगकांग के प्रशासक को भी सालाना 5.5 करोड रुपए की सैलरी मिलती है. भारत की बात करें तो यहां राष्ट्रपति (Indian President Salary) को हर महीने 500000 लाख रुपये सैलरी मिलती है. सालाना यह रकम 60 लाख है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *