Bollywood NEWS
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज में अब बस दो ही दिन बाकी हैं. 1 नवंबर को ये पिक्चर थिएटर पर दस्तक देगी. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस फिल्म की तगड़ी रिलीज का इंतजाम कर दिया गया है. कई अलग-अलग देशों में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

अजय देवगन और रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान लाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. 10 साल बाद ‘सिंघम’ का तीसरा पार्ट आ रहा है. इस कॉप फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने दिवाली को चुना है. भले ही अजय देवगन के सामने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ चुनौती बनकर सामने खड़ी है, लेकिन बाजीराव को अपनी कहानी पर पूरा भरोसा है. अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी ‘सिंघम अगेन’ का डंका बजेगा.
दरअसल रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की ओवरसीज रिलीजकी जानकारी भी सामने आ चुकी हैं. विदेशों में इस कॉप यूनिवर्स को अच्छा-खासा स्पेस मिल गया है. पिक्चर की रिलीज में अब बस 2 दिन ही बाकी हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि विदेशों में ‘सिंघम अगेम’ 197 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.
विदेश में ‘सिंघम अगेन’ को मिली 197 स्क्रीन्स
इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी जैसी इंटरनेशनल कंट्री शामिल हैं. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को हिंदी भाषा में इन देशों में रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं, इसमें खास ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया में इंडियन्स की तादाद काफी ज्यादा है. इस चीज़ का मेकर्स ने पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. 197 में से ऑस्ट्रेलिया में 143 स्क्रीन्स पर ‘सिंघम अगेन’ रिलीज की जाएगी. इन सभी चीज़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर ‘सिंघम अगेन’ की कहानी लोगों को पसंद आ गई, तो विदेश में ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर सकती है.

नुकसान से नहीं डरे रोहित शेट्टी
देश में भी ‘सिंघम अगेन’ को अच्छा-खासा स्क्रीन स्पेस मिला है. हालांकि ‘भूल भुलैया 3’ के क्लैश के चलते थोड़ा नुकसान होना तय है, लेकिन रोहित शेट्टी को अपनी कॉप यूनिवर्स पर पूरा भरोसा है. शायद यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म को दिवाली से हटाया नहीं. उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के साथ होने वाली जंग में अपने कदम पीछे नहीं लिए.