Indore, MP

इंदौर के खजराना इलाके में एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ठगी का शिकार हो गए। मंगलवार को उन्होंने स्विगी से पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया।

इंदौर के खजराना इलाके में एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ठगी का शिकार हो गए। मंगलवार को उन्होंने स्विगी से पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया और उस पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने प्रोसेस के नाम पर उनसे करीब 99 हजार रुपए कीठगी कर ली है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खजराना पुलिस ने दी जानकारी 

खजराना पुलिस के अनुसार, यह घटना पुष्प विहार एक्सटेंशन के निवासी और रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अनिल शर्मा के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्विगी की हेल्पलाइन का नंबर गूगल पर सर्च करने के बाद उनसे 99 हजार रुपए की ठगी हो गई। मंगलवार को उन्होंने स्विगी पर किए गए ऑर्डर का रिफंड न मिलने पर कस्टमर केयर नंबर खोजा, जिसके बाद यह ठगी हुई।

ऐसे हुए ठगी का शिकार 

आपको बता दें कि कॉल रिसीव करने वाले ने प्रोसेस के नाम पर जज से कई तरह की बातें कीं और उनके मोबाइल की स्क्रीन शेयर करवा ली।

उसने एनी-डेस्क ऐप का उपयोग करके जज के मोबाइल को एक्सेस किया और उनके बैंक खाते से करीब 99 हजार रुपए एसबीआई खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तब जज को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *