Shivpuri, MP

शिवपुरी से अस्पतालों की बदहाली को बयां करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स की मौत के बाद घरवालों ने एंबुलेंस के लिए कर्मचारियों से कहा, लेकिन उन्हें काफी समय तक कोई मदद नहीं मिली तो बाइक पर ही मृतक को लेकर जाने को मजबूर हो गए.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस अस्पताल में एक मृतक को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घरवालों को युवक के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बांसरैया तहसील कराहल जिला श्योपुर के रहने वाले बाबू उर्फ हरिसिंह घर के पीछे शौच करने के लिए गया हुआ था.

इसी दौरान उसको किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. घरवाले उसे इलाज के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचें हुए थे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में शव को वहां से ले जाने के लिए घरवालों को एंबुलेंस चाहिए थी. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से एंबुलेंस के लिए कहा, लेकिन अस्पतालों की बदहाली और नजरअंदाजगी के कारण उन्हें शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाई.

शव को ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस

घरवालों ने इसके बाद शव को अपने घर ले जाने के लिए मदद मांगी थी लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद घरवाले शव को बाइक पर ही रखकर अस्पताल से ले गए. रास्ते में एक जगह उसका शव बाइक से गिर भी गया. हालांकि, जब बाइक पर शव को ले जाना संभव नहीं हुआ तो पोहरी बस स्टैंड से शव को एक आटो में रख कर गांव ले जाया गया.

इस पूरे मामले डा. बीएल यादव सिविल सर्जन शिबपुरी का कहना है कि हमारे डाक्टर जब मृतक के संबंध में डॉक्यूमेंट में तैयार कर रहे थे, तभी वह लोग चुपचाप शव को अस्पताल से उठाकर ले गए. उन्होंने एंबुलेंस बुलाने तक का समय नहीं दिया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *