Bhopal, MP

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आए रुझानों पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फेल होने का था. CM यादव ने कहा, “हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है और जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है उसके बाद हरियाणा (Haryana) में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मोहन यादव ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मैंने खुद हरियाणा का दौरा किया था और मैंने पहले भी कहा था कि चुनाव राहुल गांधी के फेल होने का है.

हरियाणा चुनाव परिणाम में दिलचस्प उतार-चढ़ाव के बाद बीजेपी ने महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। इससे पहले रुझानों में कांग्रेस आगे थी। जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती रही, बीजेपी बहुमत के आंकड़े से भी आगे निकल गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को दी बधाई


उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था और मैंने पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था। भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है। हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं। जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है।’

उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहुंचे थे हरियाणा


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव हरियाणा इलेक्शन में जबरदस्त एक्टिव रहे। उन्होंने कई जगहों पर उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया। झज्जर में उन्होंने रोड शो किया था, जिसमें अपार भीड़ पहुंची थी। प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने मातनहेल और भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा में यह रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने चुनावी रैली को भी संबोधित किया था।

इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि, इस अपार जन समर्थन को देखकर लग रहा है कि हरियाणा में राष्ट्रवाद की लहर है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *