भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दौरान सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले का मुद्दा भी गूंजेगा. विपक्ष के विधायकों पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा. इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. मानसून सत्र में 4287 प्रश्न विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच चुके हैं. विधायकों द्वारा इस बार सत्र में 1901 ऑफलाइन और 2386 ऑनलाइन सवाल लगाए गए. इसके साथ ही, 2108 सवाल तारांकित और  2179 सवाल अतारांकित लगाए गए. वहीं, ध्यान आकर्षण 163, स्थगन प्रस्ताव 1, अशासकीय संकल्प 27 और शून्य काल 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *