लाइव अपडेट
होमगार्ड को आया हार्ट अटैक
गुना जिले की मुंगावली विधानसभा के टांडा गांव के बूथ क्रमांक 267 पर एक होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होमगार्ड जवान रूपेंद्र सिंह ठाकुर जबलपुर का रहने वाला है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे हार्ट अटैक आया है, उसका इलाज चल रहा है।
प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 34.81 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 25.46 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है।
कहां कितने फीसदी मतदान
- बैतूल- 32.65
- भिंड- 25.46
- भोपाल-27.46
- गुना- 16.43
- ग्वालियर-34.53
- मुरैना-26.62
- राजगढ़-34.81
- सागर-30.31
- विदिशा-32.64
मतदान करने पर मिली डायमंड रिंग
राजधानी भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लकी ड्रॉ निकाला। मतदान करने वाले चार इमली निवासी योगेश साहू को डायमंड रिंग मिली। मीडिया से बात करते हुए योगेश साहू ने कहा कि मुझे फोन आया कि लकी ड्रॉ में आपने डायमंड रिंग जीती है। पहले मुझे यह फेक कॉल लगा, लेकिन बाद में यकीन हो गया।
बुजुर्ग को पोलिंग बूथ लेकर पहुंचे विधायक शर्मा
भोपाल मेंबुजुर्ग मतदाता को व्हील चेयर पर मतदान केंद्र ले जाते दिखे विधायक रामेश्वर शर्मा। 80 वर्षीय सुरेश सक्सेना ने बूथ नंबर 246 पर अपना मतदान किया। वहीं, महापौर मालती राय ने वार्ड 36 बूथ क्रमांक 185 पुष्पा नागर में मतदान किया।
विधायक भूपेन्द्र सिंह ने किया मतदान
सागर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने चंद्रशेखर वार्ड खुरई के मतदान केंद्र क्रमांक 34 में मतदान किया।
मंत्री शाह ने परिवार संग डाला वोट
बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने परिवार समेत मतदान किया। मंत्री शाह ने आशापुर ब्लॉक के जोगीबेडा मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।
कलेक्टर ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
सागर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मतदान केंद्र क्रमांक 48, 49 और 50 का निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने परिवार संग किया मतदान
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान कमिश्नर के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने मतदान किया।
युवक को गोली मारी, ग्वालियर रेफर
भिंड के शिवपुरी का पुरा में मतदान करने जा रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है। भिंड कलेक्टर के अकाउंट से एक्स कर बताया गया कि पुरानी रंजिश में विद्यावती कॉलेज के ठीक सामने राघवेंद्र खटीक घर पर ही बैठा था, इस दौरान दो लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें फरियादी के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
भाजपा प्रत्याशी शर्मा की फोटो लगी पर्ची बांटी
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा की फोटो लगी पर्ची बूथों पर बांटी जा रही है। कांग्रेस ने इसे लेकर शिकायत करने की बात भी कही है।
और पढ़ें…