न्यूूज डेस्क, बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबाेधित किए। यहां दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी की जरूरत पर बात करते हुए स्थानीय कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पानी, घी से भी ज्यादा कीमती है। मोदी बोले कि 70 साल से यहां पानी के लिए कुछ नहीं किया गया। हमने जल जीवन मिशन के जरिए यहां 50 लाख लोगों को पानी पहुंचाने का काम किया है। ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भजनलाल शर्मा सरकार ने 100 दिन के भीतर ईआरसीपी परियोजना को पास करवाया।

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में मोदी मोदी-सिद्धों और शूरवीरों की धरती, जिसके वीरों की कहानियां आज भी सीमा पार खौफ पैदा करती हैं, जिस रेगिस्तान की गरमी में अच्छों-अच्छों की हिम्मत हौसले तोड़ देती है, वहां आपकी हिम्मत के आगे यह गर्मी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती। यह भीड़ देखकर पता चलता है कि बाड़मेर की जनता बीजेपी को आर्शीवाद देने का मन बना चुकी है। यह चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है।

मोदी बोले हमारा संकल्प है कि हम राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाएं। ये लोग सीमावर्ती गांवों को जानबूझ कर विकास से वंचित रखते थे। कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुशमन देश के भीरत आकर कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। आप मुझे बताइए कि किस दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत है कि वह बाड़मेर पर कब्जा करने की सोचे…है हिम्मत किसी में। मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ति गांवों को आखिरी गांव नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे यहां देश यहां खत्म नहीं होता है, बल्कि यहां से शुरू होता है। बाड़मेर को पौने दो लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है। भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवेज बना रही है।

बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। सीमावर्ती बाड़मेर में 72 हजार करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है। अगर यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो मेरे दूसरे टर्म में ही मैं यहां आकर उद्घाटन कर जाता। लेकिन कांग्रेस ने ऐसी-ऐसी रुकावटें डालीं। लेकिन मेरे तीसरे टर्म में यहां उद्घाटन करने जरूर आऊंगा और तब आपको धन्यवाद भी दूंगा।

गुजरात को लेकर पीएम मोदी बोले...
गुजरात की जनता ने जब मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो कच्छ की हालत भी ऐसी ही थी। आज पूरे हिंदुस्तान में सबसे तेज विकास करने वाले जिलों में कच्छ का जिला पहुंच गया है। मुंबई में जमीन की जो कीमत होती है, वह कच्छ की हो गई है। मैं यह करके आया हूं, इसलिए गारंटी देता हूं यह भी मैं करके रहूंगा। यहां के एयरपोर्ट में भी पिछली कांग्रेस सरकार ने जमकर रोडे अटकाए थे। नहीं तो यह दो साल पहले ही चालू हो गया होता। कांग्रेस ने जिन्हें दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है।

बाबा साहब पर कही ये बात
एससी, एसटी और ओबीसी के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आज कल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। वह कांग्रेस जिसने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया, उन्हें भारत रत्न नहीं मिलने दिया और वह कांग्रेस जिसने आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। वह कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। यह मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया था। कांग्रेस ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। पार्लियामेंट में इनके भाषण पड़े हैं। ये मोदी है, जिसने बाबा साहब से जुडे़े पंच तीर्थों का विकास किया। इसलिए कांग्रेस और इंडी अलायंस के झूठों से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस वाले सुन लें ये 400 सीट की बात जनता इसलिए कर रही है कि पार्लियामेंट में उन्होंने मुझे 10 साल अच्छा काम करने से रोकने का काम किया है।

‘संविधान खत्म नहीं कर सकते’
बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। यह संविधान हमारे लिए गीता, कुरान, बाइबल सब कुछ है। ये इंडी अलायंस वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, यह इनके घोषणा पत्र में नजर आता है। इंडी अलायंस में शामिल एक दल का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसे देश जिसके दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना चाहिए। यह करना चाहता है इंडी अलायंस। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपकी इंडी अलायंस के साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुड़ा है, वहीं इंडी गठबंधन वाले भारत को कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं। माता तनोट वाले लोग क्या देश को कमजोर करने वालों को सजा देंगे, जिस भारत मां के लिए हम अपने जीवन की परवाह नहीं करते कांग्रेस उसे सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा मानते हैं। इसलिए कांग्रेस के अध्यक्ष यहां आकर बोलकर गए हैं कि कश्मीर से राजस्थान से क्या वास्ता। इस बाड़मेर के सपूत भीखाराम मूंड ने कारगिल में बलिदान दे दिया था। जिस कश्मीर में जन्में बाबा रामसा की राजस्थान के घर-घर में पूजा होती है और ये पूछते हैं कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता?

कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी
कांग्रेस भारत को भाषा, प्रांत और जातपात में तोड़ना चाहती है। इसलिए इस चुनाव में आपको कांग्रेस को सबक सिखाना है। वह हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है, जो देश विरोधी होती है। हम राजस्थान में शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वह हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। देश में कांग्रेस राम मंदिन का विरोध करती है और कांग्रेस राज में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर चलते हैं।

मैं जब यहां रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए आऊंगा, तब आपको बताऊंगा कि इसका महत्व क्या है। भाजपा ने बाड़मेर से कमल की जिम्मेदारी भाई कैलाश चौधरी को दी है। इसलिए आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए कमल पर बटन दबाने की प्रार्थना करने आया हूं। इसलिए मैं यहां आर्शीवाद लेने आया हूं। चाहे जितनी गर्मी हो 26 अप्रैल को सुबह-सुबह ही कमल का फूल खिलना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *