प्रयागराज .

मानसिक रूप से बीमार चल रही महिला ने भाभी से झगड़ा होने के बाद उसके दोनों बच्चे यानी अपने भतीजों को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना मेजा इलाके के हरगढ़ में हुई है। महिला ने लकड़ी के पटरे से बच्चों के सिर पर प्रहार कर दिया। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। 

Mother in law murder his to nephew I prayagraj

बच्चों की फाइल फोटो। – फोटो : IMT

मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भाभी से झगड़ा होने पर आक्रोशित होकर महिला ने अपने भाई के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। उसने दोनों बच्चों के सिर पर पटरे से प्रहार कर दिया। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। अस्पताल में दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। बच्चों की मौत अस्पताल में देर रात हुई।

संजय पुत्र शंकर भारतीय गांव हरगढ़ थाना मेजा के हरगढ़ गांव निवासी संजय के दो बच्चों लकी (5) और अभि (3) वर्ष को मौत के घाट उतार दिया गया। भाभी से संजय की बहन पूजा (35) ने घटना को अंजाम दिया। पूजा करीब वर्ष 10 साल से मानसिक रूप से बीमार है। अपनी भाभी पार्वती से झगड़ा होने पर वह आपा खो बैठी और अपने दोनों भतीजों को पटरी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Mother in law murder his to nephew I prayagraj

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। – फोटो : IMT

जानकारी पाकर परिजन प्रयागराज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। परिजन मृतक बच्चों को लेकर वापस घर आए। बच्चों के पिता संजय मुंबई में मजदूरी करने गया था। जानकारी पाकर वापस घर आ रहे हैं। 

डीसीपी ने कहा होगी कार्रवाई

डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय का कहना है कि घटना के बाद से ही बुआ फरार चल रही है।  वह मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *