
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
सचिन पायलट बोले- छोड़िए किस ने क्या कहा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सभी से वोटिंग की अपील की। इसी बीच उनको लेकर दिए गये बयानों पर उन्होंने कहा, छोड़िए कि किसने क्या कहा, आइये सब लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। हम लोग यहां पर रिवाज बदलने आए हैं। जो जनता का निर्णय होता है, वो सबसे संजीदा होता है। मुझे भरोसा है कि जनता पिछले पांच साल में हमारे काम को देखेगी और हमको जिताएगी।
इन जिलों में मतदान शुरू
कोटपूतली विधानसभा चुनाव 2023
- सुबह सात बजे से मतदान हुआ शुरू
- सुबह से ही दिखा मतदान करने का जोश
- अच्छी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे मतदाता
- कोटपूतली विधानसभा में कुल 224 बूथ पर हो रहे हैं मतदान
- दो लाख 26 हजार 739 मतदाता करे रहे हैं प्रतिनिधियों का भाग्य तय
- सभी बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलट्री
- फोर्स सहित आरएसी के जवान हैं तैनात
बांदीकुई (दौसा) विधानसभा चुनाव 2023
- आज दो लाख 21 हजार 558 वोटर चुनेंगे विधायक
- 238 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट
- मॉक पोल के दौरान तकनीकी खामियों को किया गया दुरूस्त
- सात बजे से मतदान हुआ शुरू
- अलसुबह से लगने लगी वोटरों की कतार
- 176 मतदान केन्द्रों पर होगी वेब कास्टिंग
Rajasthan Election: राजसमंद में लोकतंत्र के महापर्व की धूम
- राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने डाला वोट
- राजसमंद जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने डाला वोट
- दोनों आईएएस अधिकारियों ने गांधी सेवा सदन मतदान केंद्र के बूथ नंबर 101 में लाइन में लगकर डाला वोट
- तो वही मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी
- इस दौरान राजसमंद रिटर्निंग ऑफिसर बृजेश गुप्ता भी रहे साथ में मौजूद
- तो वहीं मतदान केंद्र पर लगी मोलेला टेराकोटा आर्ट की चित्रकारी भी देखने को मिली
- मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आईएएस राहुल जैन द्वारा लगवाई गई पेंटिंग
करौली में तकनीकी खामी
- करौली विधानसभा क्षेत्र के छेड का पूरा मतदान केंद्र पर EVM में तकनीकी खामी
- सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के धांधू रेत में भी आई तकनीकी खामी
- दोनों मतदान केंद्रों पर तत्काल बदली गई ईवीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
मतदान की तैयारी एक नजर में
कुल मतदाता- 5,26,90,146
कुल प्रत्याशी- 1875
मतदान केंद्र- 51,507
18-30 आयु वर्ग के मतदाता – 1,70,99,334
18-19 आयु वर्ग के नव मतदाता – 22,61,008
शहरी मतदान केंद्र – 10,501
ग्रामीण मतदान केंद्र- 41,006
लाइव वेबकास्ट- 26,393
शांतिपूर्ण मतदान के लिए माइक्रो आब्जर्वर- 6,287
सेक्टर अधिकारी- 6247
मतदान कर्मी- 2,74,846
महिला मतदान कर्मी- 7960
दिव्यांग मतदान कर्मी- 796
सुरक्षाकर्मी- 1,02,290

