ग्वालियर में एक दलित महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाश महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के इकलौते बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर डराया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया। 

घटना शहर के ग्वालियर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित ग्राम बरौआ की है। पुलिस के अनुसार गांव की रहने वाली 32 साल की दलित महिला ने थाने में पहुंचकर बताया कि चार साल पहले उसके पति लापता हो गए थे तभी से वह अपने ससुरालजनों के साथ उसी घर के एक हिस्से में अलग अपने बच्चे के साथ रहती है। बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने बेटे के साथ घर की ऊपर मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चली गई। रात्रि लगभग 12 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला पूरन किरार छत के रास्ते से उसके कमरे में पहुंच गया। उसने मुंह दबा लिया और बेटे की हत्या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। 

शोर सुनकर उसके जेठ ऊपर आए और उन्होंने आरोपी को दबोचने की कोशिश भी की, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला। पीड़िता ससुरालीजनों के साथ थाने पहुंची और वहां केस दर्ज कराया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर रेप, जान से मारने की धमकी देने और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह दबिश भी दी गई, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *