शहडोल जिले में सरपंच और सहयोगी पंच पति को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्टॉप डैम में मैटेरियल सप्लाई के लिए पैसों की मांग की गई थी।

Shahdol News Sarpanch and assistant panch husband arrested for taking bribe of Rs 50 thousand

शहडोल के जनपद पंचायत सोहगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैकी में स्टॉप डैम निर्माण के लिए मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहे बुढार निवासी अहजाद अहमद के मैटेरियल सप्लाई में गांव के सरपंच मग्गू बैगा ने रोक लगा दी थी। मैटेरियल सप्लाई के लिए सरपंच और पंच पति मिलकर अहजाद से पहले एक लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद 80 हजार में सौदा तय हुआ थाबता दें कि पहली किस्त 50 हजार रुपये देने के पहले अहजाद ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्सीय टीम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय शहडोल के पांडव नगर स्थित एक चाय के टपरे में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते सरपंच मग्गू बैगा और उसका सहयोगी पंच पति सलीम को रंगे हाथों पकड़ कर कार्रवाई की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *