उत्तराखंड में हिमालय की गोद में बसा हुआ बाबा केदारनाथ का मंदिर अलौकिक है. इसे भगवान शिव के 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है.  चारों तरफ बर्फ से घिरे हुए पहाड़ और दोनों तरफ से मन्दाकिनी और सरस्वती नदियों के बीच खड़े शिव के इस प्राचीन मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था. 1200 साल से भी पुराने इस मंदिर के दर्शन के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं. इन बेहद पुरानी तस्वीरों के साथ आपको भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करवाते हैं. 

1. केदारनाथ मंदिर, 1882

2. मंदिर का दक्षिणभाग, केदारनाथ, गरवाल, 1882

3. पहाड़ों से घिरा बाबा केदार का मंदिर

4. मंदिर के आस-पास बसे घर

5. केदारनाथ को जाती सड़क

6. मंदिर की और जाता ये रास्ता कितना ख़तरनाक है

7. गंगोत्री मंदिर

8. 1950 में ली गई बाबा केदारनाथ की ये तस्वीर

9. जय बाबा केदार

10. महारी शांति गंगा वैली

indiatimes

11. यह मंदिर 1200 साल से भी पुराना है

12. गंगोत्री मार्ग, 1882

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *