भोपाल। मंगलवार को मुख्‍यमंत्री निवास पर स्‍वसहायता समूहों के संकुल संगठनों की महिलाओं के सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 01 बजे शुरू हुए इस सम्‍मेलन में प्रदेश भर से महिलाएं पहुंची हैं, जिनके साथ सीएम शिवराज संवाद कर रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सम्‍मेलन में सीएम शिवराज लाड़ली बहना समेत महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही सरकार की अन्‍य योजनाओं के बारे में उन्‍हें बताएंगे। सीएम शिवराज ने सम्‍मेलन में पहुंचीं महिलाओं का पुष्‍पवर्षा कर स्‍वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने महिला स्‍वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों पर तैयार कैटलॉग का विमोचन किया।

इस परिचर्चा कार्यक्रम के मंच से स्व-सहायता समूह की कुछ बहनों ने अपने विचार भी साझा किए। सीमा रजक ने बताया कि उनके समूह में 3663 दीदियों में से 2 हजार दीदियां लखपति क्लब में शामिल हो गई हैं। यह सुनकर सीएम शिवराज प्रफुल्‍लित हुए और उन्‍होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। सागर जिले के ब्लॉक रहली की स्व-सहायता समूह की बहन रजनी ने बताया कि उनके संगठन में शामिल समूह की बहनें आजीविका की अनेक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

इसके बाद सीएम शिवराज ने मंच पर माइक संभाला और कार्यक्रम में उपस्‍थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी बहनें जब बोल रहीं थीं तो वह अकेली नहीं बोल रहीं थीं, बल्कि उनका आत्मविश्वास बोल रहा था। जैसे वह कह रहीं हो कि दुनिया का हर काम वह कर सकती हैं। शिवराज ने कहा कि आज महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती हैं। उनके चरणों में हम नमन करते हैं। उनका कहना था कि हर दिन नए विचार आते हैं, लेकिन असली संघर्ष विचारों को साकार करना है। हमारी बहनें आज आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। कई बहनें तो ऐसी हैं जिन्होंने लखपति क्लब में शामिल होने के बाद अपने पति को भी काम धंधा शुरू करा दिया। यह एक सामाजिक क्रांति है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *