Bollywood NEWS

गुरमीत चौधरी ने टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमा रखी है. पत्नी देबीना बनर्जी संग उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. देबीना भी टीवी की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. अब एक्टर ने अपनी सफलता के राज से पर्दा उठाया है.

साल 2011 में गुरमीत को पहला बड़ा ब्रेक मिला था. उन्होंने टीवी सीरियल गीत में लीड रोल निभाकर एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद से वह लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. अब एक्टर ने अपने फैंस के साथ अपना सक्सेस मंत्र शेयर किया है

2

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

करियर की शुरुआत से लेकर अब तक गुरमीत ने कभी मुड़कर नहीं देखा. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम वह एनडीटीवी के शो रामायण में नजर आने के बाद बने थे. इस शो में उन्होंने राम का किरदार निभाया था और उनकी पत्नी देबीना ने सीता बनकर घर घर पहचान बनाई थी. 

03

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

गुरमीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. इनमें से एक तस्वीर में अभिनेता अवॉर्ड संग पोज देते देखे जा सकते हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इट, स्लीप, वर्क, रिपीट (खाओ, सोओ, काम करो, दोहराओ)

04

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

गुरमीत जल्द ही ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 में नजर आएंगे. 13 नवंबर को रिलीज ट्रेलर में उनकी झलक दिखी थी. बीते दिनों आए ट्रेलर में ताहिर राज भसीन के किरदार विक्रांत के इशारे पर पूर्वा के मुख्य किरदार की हत्या करने के बजाय उसका अपहरण कर लिया जाता है. अपहरणकर्ता को 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि विक्रांत कई लोगों की जान जोखिम में डालता है.

05

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

इस सीजन में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री होती है, जो पूर्वा का दोस्त है और उसे सुरक्षित घर वापस लाने की कसम खाता है. यह अस्तित्व का एक घातक खेल है, और इस सीजन में गुरमीत चौधरी की दमदार एंट्री के साथ, दांव और भी ऊंचे हो गए हैं

06

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

बता दें कि इस सीरीज में अंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह, वरुण बडोला, बृजेंद्र काला, अनंत जोशी, सूर्या शर्मा, शशि वर्मा, अंजुमन सक्सेना और हेतल गडा भी अहम भूमिका में हैं, जो दर्शकों को हर मोड़ पर रोमांच का एहसास कराते हैं.

07

(फोटो साभार: instagram@guruchoudhary)

टीवी की दुनिया में धाक जमाने के बाद गुरमीत चौधरी ने फिल्मी दुनिया की ओर रुख कर चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होने खामोशियां, वजह तुम हो और पलटन जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *